प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र के खखैचा गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के तालाब में 19 साल की मंजू उर्फ किरण का शव तैरता मिला। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।पुलिस जांच में सामने आया है कि किरण का प्रेम संबंध रघुपुर, थाना हंडिया निवासी अजीत कुमार से था।