शाजापुर सहित जिले भर में शनिवार को अनंत चौदस पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम और नाचते गाते किया गया। निकले जुलूसो के दौरान शहर सहित जिले भर में गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे की गूंज सुनाई दी और गालियां और मुख्य चौक चौराहे अबीर गुलाल से पट गए । विभिन्न स्थलों पर पूजा अर्चना के बाद गणेश परिमाएं विसर्जित की गई ।