रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के पिरान कलियर में स्थित दरगाह साबिर पाक के सालाना मेले को लेकर बाहरी जनपदों से आई अधिकतर पुलिस फोर्स को आज वापस भेज दिया गया है। मेले की मुख्य रस्म अदा हो चुकी है। जिसके बाद अतिरिक्त फोर्स को वापस भेज दिया गया है। अब मिले में कुछ ही फोर्स बची है। जो मेले की 17 और 18 तारीख के बाद वापस भेज दी जाएगी।