शनिवार को गौरीचक पुलिस ने चर्चित अंजनी सिंह हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुए दो नामजद सहित पांच आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना परिचय कुमार ने मामले का उद्भेदन करने वाली टीम को बधाई देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।