सुगौली एचपीसीएल बायो फ्यूल्स लिमिटेड इकाई ने एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह किसान संगोष्टि का किया आयोजन। आयोजन में पहुंचे कई कृषि वैज्ञानिक और सैकड़ों किसान। संगोष्टि में कृषि वैज्ञानिकों ने उन्नत खेती,कम खर्च में अच्छी उपज और अधिक कमाई के तरीक़े बताये। मौके पर फैक्ट्री के दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।