शाहजहाँपुर। नगर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक ददरौल स्थित ग्राम निजामपुर गौटिया में हाल ही में दो दर्दनाक घटनाएँ घटीं। गाँव के श्यामपाल वर्मा के बेटे दीपक वर्मा की नदी में डूबने से मौत हो गई थी, वहीं ग्राम के ही पेशकार वर्मा की बेटी का बीमारी से निधन हो गया। इन दोनों परिवारों की पीड़ा साझा करने के लिए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खां उनके घर पहुँचे।