लगातार बारिश के चलते यात्रा के मुख्य मार्ग अवरूद्ध होने के कारण मणिमहेश यात्रा को रद्द करना पड़ा है। इसलिए सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन ने अपील है कि वह इस बार मणिमहेश यात्रा पर आने का विचार न करें। एक तो यात्रा पर घर से ना ही निकले यदि आ भी गए हैं तो जहां हैं वहीं से वापिस चल दें कि क्योंकि अधिकारिक तौर पर मणिमहेश यात्रा को रद्द कर दिया गया है।