जशपुर। नियमितीकरण सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल सत्रहवें दिन भी जारी रही। कर्मचारियों का कहना है कि शासन स्तर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है, जबकि चुनाव से पूर्व सरकार ने नियमितीकरण और वेतन वृद्धि का वादा किया था। बुधवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार संघ ने आरोप लगाया कि मीडिया में भ्रामक समाचार फैलाए जा रहे हैं ।