सेंधवा क्षेत्र में राजामौली गांव में एक जंगली जानवर ने बकरियों पर हमला कर दिया वहीं पांच बकरियों की मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गई खेतों में जंगली जानवर के पाक मार्ग में मिले हैं राजमणि गांव के किस गैरसिया के अनुसार जंगली जानवर उनके खेत में बने घर के पीछे वाले बसु बारे में घुसा था वही बकरियों की आवाज आने पर वह दया तो पांच बकरी अमृत अवस्था में मिली है।