बोकारो के सेक्टर 4 एल आई सी मैदान से सोमवार को BSL के TA विभाग द्वारा हटाया गया दवा बेचने वाला तंबू तिरपाल ।इस मौके पर Bsl के TA विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जहां भी अतिक्रमण होगा उसे हटाया जाएग। उन्होंने अतिक्रमण करने वाले लोगों से कहा कि अतिक्रमण खुद हटा लें नहीं तो हम लोगों को मजबूरन हटाना होगा। इस मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे।