पचंबा के प्रतापपुर रानीखावा निवासी राजेश कुमार साव की मौत के बाद शनिवार को 2 बजे इसके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। बताया गया कि मुन्नालाल साव के 22 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार साव के साथ 6 महीना पहले मारपीट हुई थी।घटना में इसके सर में पूरा चोट लगी थी और काफी दिन इलाज के बाद यह ठीक हो गया था।