पन्ना-छतरपुर नेशनल हाईवे 39 पर, पांडवफाल जलप्रपात के पास आज एक तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर और हेल्पर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि दोनों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया।