झुर्रे उरधन मार्ग पर मंगलवार की शाम डंपर पलट गया। डंपर कोयला लेने उरधन कोयला खदान जा रहा था। उरधन खदान के समीप नाले में डंपर पलट गया। घटना मंगलवार की शाम छह बजे के आसपास की बताई जा रही है।उरधन कोयला खदान में कोयला लेने के लिए बीजी साईडिंग परासिया में वजन कराना होता है। इसके बाद डंपर कोयला लेने खदान जाते है। खदान जाते समय खाली डंपर तेज रफ्तार में था।