आलीराजपुर नगर में जैन धर्मलंबियों के महापर्व पर्युषण के विभिन्न कार्यक्रम नियमित रूप से संपन्न हो रहे है।जैन समाज के महापर्व पर्युषण पर बुधवार प्रातः 11:00 बजे के लगभग कल्पसूत्र वाचन पूर्णाहुति एवं संवतसरी क्षमापना पर्व का आयोजन हुआ।वर्ष भर की अधिकतम बोलियो के लाभार्थी का बहुमान किया गया।नगर में लाभार्थी परिवार द्वारा कल्पसूत्र ग्रंथ हाथ में लेकर जुलूस निकला