प्रदेश गौरव सेनानी संगठन की ओर से दौसा के शहीद स्मारक पर सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारिक मौजूद रही। इस अवसर पर शहीदों के बलिदान को याद किया गया और उनके सम्मान में यहां पौधे भी लगाए गए साथ ही उनकी देखभाल का जिम्मा भी लिया गया। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।