छावनी परिषद सागर द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत अटल उद्यान का लोकार्पण समारोह सोमवार दोपहर 2:00 से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ. लता वानखेड़े और विधायक प्रदीप लारिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वच्छता और हरित विकास के प्रति संकल्प को और मजबूत किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।