भीलवाड़ा में मंडी यूजर टैक्स के विरोध में पिछले 6 दिनों ने कृषि उपज मंडी स्थित होलसेल किराणा व्यापारियों की 125 से अधिक बंद दुकानें सोमवार को खुल गई। दुकानें खोलकर व्यापारियों ने माल आदि की आवश्यक सार-संभाल की।यूजर टैक्स को लेकर मंडी के प्रदेश पदाधिकारी की मंगलवार 26 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वार्ता करेंगे।