बिहार थाना क्षेत्र के गांव परसंडा में 26 वर्षीय विवाहिता रेनू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतक के भाई ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। परसंडा निवासी सोनू पुत्र अंगनू का विवाह 25 जून 2021 को ग्राम ऊंचवा मजरा पुरंदरपुर थाना बिहार निवासी रेनू के साथ हुआ था। बुधवार देर शाम करीब 08 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में रेनू की मौत हो गई ।