खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर के मातेश्वरी कार्यालय पर सोमवार दोपहर दो बजे से जनसुनवाई कर आमजनों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उनके गृह विधानसभा क्षेत्र सुरखी और अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर पहुंचे।मंत्री ने एक एककर सभी लोगों की समस्याएं सुनी, अधिकारियों को निर्देशित किया।