शाहजहांपुर । दुर्गा इक्लेव सोसाइटी में हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर परिवार की सामूहिक आत्महत्या मामले ने शहर को झकझोर दिया है। पीड़ित परिवार और सोसाइटीवासियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूदखोरों पर धारा 302 में मुकदमा दर्ज करने, गैंगस्टर एक्ट व बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि पुलिस ने औपचारिक धाराओं में केस दर्ज कर खानापूर्ति की है।