अपर लोक अभियोजक देवेश शुक्ला ने शनिवार को लगभग 5 बजे जानकारी देते हुए बताया।कि 3 जून 2022 को लाली नरवरिया की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।जिस पर गोरमी पुलिस ने मर्ग कायम कर बयान दर्ज किए एवं पीएम रिपोर्ट आने के उपरांत पुलिस ने पति जितेंद्र नरवरिया एवं सास जलदेवी पर धारा 304बी एवं 498ए तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।स