अरनोद नगर पालिका घोषित होने के बाद भी कस्बे में सफाई व्यवस्था बदहाल है। गलियों और मुख्य मार्गों पर कचरे के ढेर लगे पड़े हैं। बस स्टैंड सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी और बदबू से खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया है। आमजन का कहना है कि सफाई ठप होने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।