शाम्हो में हरे चारे की किल्लत, पड़ोसी प्रखंडों से महंगे दामों में खरीदारी कर लाने की मजबूरी बाढ़ के कारण शाम्हो में हरा चारा पूरी तरह नष्ट हो गया है। दुधारू पशुओं के लिए हरा चारा देना अनिवार्य है, वरना दूध की मात्रा कम हो सकती है। ऐसे में पशुपालक पड़ोसी प्रखंड सूर्यगढ़ा के सलेमपुर, अगबिल, जगदीशपुर जैसे गांवों से हरा चारा खरीद रहे हैं। पहले यह चारा सड़क मा