आज सोमवार को दोपहर के समय कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास सुसारी की छात्राओं ने SDM कार्यलय कुक्षी पहुंचकर छात्रावास में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की गई इसके साथ ही छातावास अधिक्षिका के व्यवहार को लेकर आरोप लगाएं गये मामले में देर शाम को पालको के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर सोमवार रात्रि के 8 बजे एसडीएम कुक्षी विशाल के द्वारा जांच की जा रही है।