बारिश की वजह से भूस्खलन के चलते बंद रास्तों के दौरान मोती भोजनालय में मणिमहेश यात्रियों को निशुल्क भोजन करवाया गया। अमूमन ऐसा कभी होता नहीं है कि किसी होटल में लोगों को मुफ्त भोजन करवाया जाए। लेकिन मोती भोजनालय में थक हार कर जैसे तैसे पहुंचे मणिमहेश यात्रियों को भोजन करवाने के बाद जब पैसे लेने से मना कर दिया तो मणिमहेश यात्री काफी भावुक दिखें।