शुक्रवार डेढ़ बजे अगस्त्यमुनि विकासखंड में संचालित चंदन गनग आजीविका स्वायत सहकारिता के अंतर्गत गठित ईष्ट घड़ियाल उत्पादक समूह ने इस दिशा में एक नई शुरुआत की है। इन महिलाओं द्वारा बनाये गए सुविनियर आइटम्स की ऑनलाइन ओर आफलाइन बिक्री के माध्यम से 8 लाख की आमदनी प्राप्त हुई है।