जावरा मंगलवार दिनांक 26 अगस्त जावरा मंदसौर फोरलेन पर बारिश के समय गड्ढे होने लगे,इसको लेकर टोल रोड कंपनी द्वारा पेचवर्क का कार्य किया जा रहा है। किए जारहे कार्य की गुणवत्ता का जायजा लेने जिला पंचायत सदस्य राजेश भरवा फोरलेन रूपनगर फेंट के समीप 3:00 बजे पहुंचे पैच वर्क के पदार्थ की गुणवत्ता देखी और अधिकारियों से कहा इसकी गुणवत्ता सही नहीं है।इसको सही करना हे।