अगिआंव प्रखंड के बेरथ गांव स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल की शिक्षिका खुशबू कुमारी की शुक्रवार को रेल दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद स्कूल परिसर में शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्राओं ने शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान विद्यालय परिवार ने नम आंखों से अपनी साथी शिक्षिका को अंतिम विदाई दी।