पड़ोसी देश नेपाल में सत्ता संघर्ष को लेकर चल रहे उपद्रव के बाद देहरादून के लोगों ने प्रस्तावित काठमांडू घूमने जाने और पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन की यात्रा को फिलहाल रद्द कर दिया है। उपद्रव के कारण ऐसे लोगों ने नेपाल के लिए अपना टूर प्लान होल्ड पर डाल दिया है या फिर यात्रा के टिकट कैंसिल करा रहे हैं।