गुना कैंट थाना क्षेत्र के गुलाबगंज में निजी स्कूल के पास जुआ खेल रहे दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। 26 अगस्त को थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया, 25 अगस्त की रात में गुलाबगंज में आकांक्षा पब्लिक स्कूल के पास जुआ खेलते दो लोगों को पकड़ा है। एक भागने में सफल हो गया। मौके से दो बाइक, ₹5.300 नगदी, ताश की गड्डी जप्त की है। तीनों लोगों पर मामला दर्ज किया है।