मांगरोल तहसील के ग्राम ईश्वरपुरा मे गोपालपुरा मण्डल का पथ संचलन निकाला, युवाओं ने बड़े जोश के साथ घोष, शंक, ढोल आदि यंत्रो से संचलन किया,खंड कार्यवाहक भंवरलाल सुमन, उपखंड कार्यवाहक सुनील गौड़, खंड प्रचार प्रमुख अरविंद, खंड महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख लोकेश आदि स्वयंसेवको के मार्गदर्शन मे संचलन निकला, नगर के मुख्य मार्गो मे फूलो से पथ संचलन का स्वागत किया।