सांसद कमलजीत ने कहा, "इस बार भारी बारिश ने कई स्थानों पर बड़ी समस्याएँ पैदा की हैं। दिल्ली के सीमावर्ती गाँवों, जो निचले इलाके हैं, में मुंगेशपुर नाले का पानी अतिप्रवाह हो रहा है, जिससे झरोदा और रावटा जैसे क्षेत्र प्रभावित हैं, जहाँ हर साल 200-250 एकड़ जमीन डूब जाती है। प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ टीमें मौके पर हैं...