आलीराजपुर जिले के नानपुर मे वाणी समाज की वरिष्ठ सुमन बेन रामदास वाणी निवासी जोबट के पगड़ी रस्म कार्यक्रम में गुरुवार दोपहर 1:00 बजे रक्तदान शिविर में लगाया गया। जिसमें लगभग 28 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ । रक्तदान समिति के सदस्य कपिल राठौड़ ने बताया कि वरिष्ठ माताजी स्व सुमन बेन रामदास वाणी के पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।