Mohla, Mohla Manpur Ambagarh Chowki | Aug 29, 2025
1971 के भारत-पाक युद्ध में वीरगति को प्राप्त चिलम टोला निवासी शहीद भरत शाह कुंजाम के पुण्य स्मृति में संचालित शहीद भरत शाह शिक्षण संस्था, कौड़ीकसा ने पहली बार मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में आज किया, जिसका विषय "तनाव प्रबंधन और साइबर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा" था।