नाथद्वारा, राजसमंद। कलक्टर ने मेडिटूरिज्म एवं वेलनेस सेंटर और बघेरी का नाका बांध का किया निरीक्षण छह माह में मेडिटूरिज्म एवं वेलनेस सेंटर को करें क्रियाशील : कलक्टर निर्माण कार्य की गुणवत्ता और जल आपूर्ति व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश बाघेरी का नाका बांध पर कार्यव्यवस्था, जल आपूर्ति संबंधी गतिविधियों तथा तकनीकी पहलुओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश।