मो. निजामुद्दीन खान (36) निवासी जेके टाउनशिप, सिलतारा ने थाना भालूमाडा में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके ग्राम धुरवासिन स्थित जमीन पर बनाई जा रही सीमेंट (आरसीसी) बाउंड्री को दुर्गेश चौधरी, तुलसीदास चौधरी और संतराम चौधरी द्वारा तोड़फोड़ करने की धमकी दी जा रही है। फरियादी ने बताया कि आरोपी न देने पर हरिजन एक्ट में फंसाने और जान से मारने की धमकी देते हैं ।