SHO विवेकद्विवेदी ने बृहस्पतिवार को2 बजे प्रेसनोट जारी कर बताया कि पुलिस के विशेषअभियान के तहत में श्रावस्ती के मुकदमा अपराध संख्या 1011/ 2012धारा 401IPC के तहत वांछित अभियुक्त शेर मोहम्मद को निवासी महारानीगंज थाना कोतवालीनगर से गिरफ्तारी की गई है, वांछित अभियुक्त शेर मोहम्मद का चोरों के गिरोह का एक सक्रिय सदस्य है,धार्मिक भावनाओं को ठेसनहीं पहुंचाया गया है।