भाकपा जिला सचिव और पूर्व विधायक प्रत्याशी रूचिर कुमार तिवारी ने पलामु उपायुक्त को पत्र लिखकर आदिम जनजातियों कोरवा, परहिया सहित आदिवासी बहुल गांवों में खतीयानी जमीन का रसीद काटने के लिए पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाने की मांग की है। श्री तिवारी ने शनिवार की दोपहर करीब 12बजे कहा कि बीते पचास वर्षों से जिले के रामगढ़, चैनपुर, नौडीहा, सतबरवा समेत कई प्रखंडों