झारखंड पुलिस मुख्यालय की 4 सदस्यीय टीम गुरुवार दोपहर 12 बजे पलामू पहुंची। नेतृत्व सीआरपीएफ आईजी आईपीएस साकेत सिंह कर रहे थे। साथ में आईजी अभियान माइकल राज, आईजी अनूप बिरथरे, एसपी अभियान अमित रेणु भी थे। मनातू के केदल में 10 लाख के इनामी टीएसपीसी कमांडर शशिकांत के दस्ते के साथ मुठभेड़ में घायल जवान रोहित कुमार से एमएमसीएच में मुलाकात की।