आलीराजपुर जिला मुख्यालय पर जिले की अगृणी पर्यावरण सहयोग संस्था के दृवारा रविवार दोपहर 2:00 बजे के लगभग 51 विभिन्न प्रजाति के 6 फिट पौधो का रोपण किया गया। वीआई पी रोड,कलेक्टर आफिस के सामने तेज़ बारिश में भी पौधारोपण करना वास्तव में पर्यावरण के प्रति जुनून और समर्पण को दर्शाता है।