शुक्रवार को मरकच्चो थाना क्षेत्र के अंतर्गत दशरो के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल दंपती की पहचान बसरामो निवासी मुनिया खातून (50 वर्ष) पत्नी कासिम खान तथा कासिम खान पिता वाहिद खान के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार दंपती बाइक से गोरहान की ओर जा रहे थे।