कोंच क्षेत्र के लौना गांव निवासिनी वेवा महिला रेशमा ने शनिवार की दोपहर 1:30 बजे पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि मोहरसिंह से मैंने आवासीय प्लॉट खरीदा था, लेकिन उक्त ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए गुमराह किया और अब प्लॉट पर कब्जा नहीं दे रहा है और गांव में ना रहने की भी जानमाल की धमकी दी है और मुझसे पूरे रुपए लेने के बाद उक्त ने कूटरचित रजिस्ट्री की थी।