शिकोहाबाद क्षेत्र से 125 ट्रैक्टरों की चोरी के मामले में किसानों ने सोमवार की दोपहर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में एसएसपी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है कि पुलिस की धीमी कार्रवाई से वे परेशान हैं। किसानों के मुताबिक, अब तक सिर्फ 19 ट्रैक्टर ही बरामद हुए हैं, जबकि मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद भी अन्य तीन आरोपी अभी तक फरार हैं।