गुना जिले की चाकरी गांव में 9 सितंबर को वन भूमि को लेकर भील भिलाला समाज में हुए विवाद में एक व्यक्ति गंगाराम भील की मौत हो गई थी। 10 सितंबर को 16 घंटे बाद पुलिस प्रशासन ने मृतक का शव गांव से निकला, पोस्टमार्टम कराया। एसडीओपी विवेक अस्ठाना ने बताया, स्थिति नियंत्रण में है, सुरक्षा को लेकर फोर्स गांव में तैनात है। नजर बनाए हुए है, विवेचना कार्यवाही जारी है।