सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ बफ़र क्षेत्र के नजदीक कुरई पिंडरई मार्ग पर दरमियानी रात एक बाघिन और उसके 4 शावक सड़क किनारे चहल कदमी करते नजर आए है। शुक्रवार को बताया गया कि बाघिन और उसके 7माह के यह शावक जंगल से निकल कर सड़क किनारे आ कर बैठ गए। और काफी देर तक बाघिन औऱ शावक एक साथ वही चहलकदमी करते रहे। इसी दौरान राहगीरों की नजर बाघिन और शावको पर पड़ गई।