Download Now Banner

This browser does not support the video element.

कुरई: कुरई पिंडरई मार्ग पर दिखा बाघिन का कुनबा, बाघिन और 4 शावक सड़क किनारे चहलकदमी करते आए नजर, वीडियो वायरल

Kurai, Seoni | Aug 29, 2025
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ बफ़र क्षेत्र के नजदीक कुरई पिंडरई मार्ग पर दरमियानी रात एक बाघिन और उसके 4 शावक सड़क किनारे चहल कदमी करते नजर आए है। शुक्रवार को बताया गया कि बाघिन और उसके 7माह के यह शावक जंगल से निकल कर सड़क किनारे आ कर बैठ गए। और काफी देर तक बाघिन औऱ शावक एक साथ वही चहलकदमी करते रहे। इसी दौरान राहगीरों की नजर बाघिन और शावको पर पड़ गई।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us