विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का दीदार करने आने वाले सैलानियों को नये पर्यटन सत्र से अपनी जेब और ढीली करनी होगी। शासन ने पार्क भ्रमण के लिए गाइड शुल्क और प्रवेश टिकट दरों में भारी बढ़ोतरी कर दी है। गाइड शुल्क में जहां लगभग 65 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, वहीं सफारी टिकट अब 10 प्रतिशत महंगा हो गया है। यह नई दरें आगामी 1 अक्टूबर से लागू होंगी।