डूंगरपुर। जिले के निकट वर्ती कानूवाडा गांव में कपड़े सुखाने गया व्यक्ति नीचे गिर जाने से घायल हो गया। जिसका जिसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया। प्राप्त जानकारी अनुसार कानूवाड़ा खेरवाड़ा निवासी 52 वर्षीय बसंतीलाल पिता काना रावल मंगलवार रात 8 बजे अपने घर की छत पर कपड़े सुखाने गया था जिसके बाद अचानक तेज गति से चक्कर आने पर व्यक्ति नीचे ग