सकतपुर थाना क्षेत्र के बैका पंचायत की दादपट्टी गांव में मुनर पासवान की पत्नी जगिया देवी (70) की मौत हो गई। पूर्व मुखिया शंभू पासवान ने बताया कि मंगलवार की दोपहर एक बजे के आसपास जगिया देवी अपने घर के मचान से टोकरी उतार रही थी। इस बीच लकड़ी के ढेर में छिपे विषधर ने उसे काट लिया। सर्पदंश के बाद महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग उसे अलीनगर पीएचसी ले गए मौत होगय