सरैयाहाट/हंसडीहा पगवारा दुर्गा मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर आयोजित 9 दिवसीय श्री राम कथा का रावण वध तथा रामराजाभिषेक के साथ ही मंगलवार 8,00 पीएम को नौ दिवसीय राम कथा का समापन हो गया।कथा वाचिका पुजा दिव्या ने अपने प्रवचन में कहा कि संसार में चाहे बुराई कितनी बड़ी क्यों न हो अच्छाई के सामने ठीक नहीं सकती है।रामके नाम से जीवन सकार बन सकता है।