करनैलगंज नगर क्षेत्र के कन्हैयालाल इंटर कॉलेज में शनिवार 11 बजे रोजगार मेला आयोजित हुआ, जिसमें 251 युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत यह मेला युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।